चतरा: उपायुक्त अबु इमरान ने पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से भेड़ी फार्म में सौंदर्यीकरण से संबंधित चल रहे कार्यों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में भेड़ी फार्म के आसपास स्थित ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन की यह एक अच्छी पहल है।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन स्थल बन जाने से स्थानीय लोगों के लिए एक आय का श्रोत के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार का साधन भी मिल सकेगा। जिससे युवक रोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
वहीं मौके पर संवेदक को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करते हुए तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करें।
इस दौरान संबंधित पदाधिकारी, संवेदक समेत अन्य उपस्थित थे।