रामगढ़: सोमवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिन्हा ने छतर मांडू स्थित नव निर्माणाधीन सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम निर्माणाधीन अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, समान्य वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, इंटेंसिव केयर यूनिट आदि का जायजा लिया और निर्माण गति में तेजी लाने हेतु सिविल सर्जन एवं संवेदक को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने निर्माणाधीन अस्पताल अंतर्गत ड्रेनेज सिस्टम तथा रोड से अस्पताल तक पेवर्स ब्लॉक की स्थापन आदि के कार्य की धीमी गति को देखते हुए संवेदक को अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य को यथाशीघ्र संपन्न करने का निर्देश दिया।वहीं उन्होंने सिविल सर्जन एवं संवेदक को निर्बाध रूप से 24×7 सहायक सेवाएं लोगों को उपलब्ध रहे यह भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़, डीपीएम एनएचएम रामगढ़ एवं कार्यकारी एजेंसी के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –Bamboo shoots: पोषक तत्वों से भरपूर हैं बांस की कोपलें