बारियातू (लातेहार): प्रखंड के फुलसु पंचायत अंतर्गत मंजुआखांड निवासी नरेश गंझू (40) पिता मंगर गँझू का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों की अथक प्रयास से डूबकोली के असमसानघाट के पास बरामद हुआ । नरेश गंझू जिउतिया पर्व का जतरा मेला 19 सितंबर सोमवार को देखने के लिए हेरहंज के बोंगादाग गए हुए थे. अपने घर वापस आने के क्रम में डूबकुलवा नदी पार कर रहे थे कि अचानक बाढ़ आ गई और बाढ़ के चपेट में आकर नदी में बह गए. नरेश गंझू का शव खोजने के लिए ग्रामीण लगातार सोमवार से प्रयास कर रहे थे. जिसका बुधवार सुबह डूबकुलवा नदी के श्मशान घाट के पास शव को बरामद कर ली गई . बारियातू टीओपी प्रभारी कुन्दन कुमार और हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी सदबल ग्रामीणों को सहयोग करते रहे । इधर शव मिलते ही नरेश की पत्नी राजमणि देवी, पुत्री अस्मिता कुमारी, पुत्र वीरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, पुत्री रीता कुमारी सहित अन्य परिवारों में मातम छा गया है. सभी परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. नरेश घर में एक कमाऊ सदस्य था जो अपने परिवार का भरण पोषण करता था.शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया. इधर नरेश की शव को मिलने की खबर पाते ही जिला परिषद सदस्य रमेश राम ने मृत परिवार से मिलकर सरकारी प्रावधान के तहत हरसंभव मदद दिलाने की बात कही।आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों यह कह रहे थे यदि सांसद विधायक व अधिकारी पुल निर्माण करवा दिए होते तो इस तरह की घटना नहीं होती. वही आक्रोशित ग्रामीणों ने एक स्वर में पुल निर्माण करवाने की मांग की है. मौके पर फुलसु पंचायत पूर्व मुखिया अर्जुन उरांव, उप प्रमुख निशा शाहदेव, कांग्रेस युवा नेता सह समाजसेवी लाल अशीषनाथ शाहदेव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

By Admin

error: Content is protected !!