प्रशासन ने की अफवाह नहीं फैलाने की अपील
बड़कागांव : हजारीबाग जिला नियोजन पदाधिकारी और उनके पति को बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। पदाधिकारी ज्योत्सना दास ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास और उनके पति विजय कुमार दास अपनी वैगनआर कार (01 एएन 0902)से त्रिवेणी सैनिक कंपनी पहुंचे। यहां दोनों चतरा जिला नियोजन पदाधिकारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीण उनसे पूछताछ करने लगे। अधिकारी ने कुछ कहने बिना कार का शीशा बंद कर लिया। जिसपर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते देखते महिला और पुरूष ग्रामीण अधिकारी से उलझ गये। अधिकारी की सूचना पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद लोग शांत हो गये। अधिकारी ने मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। इधर, प्रशासन और पुलिस आम लोगों से बच्चा चोर के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रही है।