रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरूवार कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में श्री महावीर मंडल रांची की केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आगामी 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रामनवमी के प्रतीक के रूप में भगवान हनुमान की मूर्ति और गदा सप्रेम भेंट की। वहीं मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को रामनवमी महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मौके पर डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन सिन्हा, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल कुमार सिन्हा (चंकी), सुभाष कुमार साहू, संतोष गुप्ता, प्रमोद शाश्वत, दीपक ओझा, आलोक दुबे, बिंदुल वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राजू यादव, राकेश सिंह, शंकर दुबे, गोपाल पारीक, कमलेश यादव, सागर कुमार, संजय पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!