रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोरंडा महाविद्यालय इकाई द्वारा गुरुवार को चार सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप के मांग पत्र में महाविद्यालय में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, कक्षाओं में पंखा एवं बल्बों की उपलब्धता, क्षेत्रीय भाषाओं सहित सभी विषयों में विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में कार्यशाला आयोजित कराने, महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के सुचारू रूप से संचालन करने जैसे विषयों पर पहल करने की मांग की गई।
अवसर पर अभाविप के महानगर मंत्री तुषार दूबे ने कहा रांची के सभी महाविद्यालय में परिसर चलो अभियान के निमित्त शैक्षणिक सर्वेक्षण के माध्यम से सकारात्मक शैक्षणिक माहौल तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अभियान चलाएगी।
इस दौरान डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य को सम-वेदना पुस्तक भी भेंट की गई जिसमें कोरोना काल के दौरान प्रभावित कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य की स्वानुभूति वर्णित है।
प्रतिनिधिमंडल में महानगर छात्रा प्रमुख सृष्टि पाठक, महानगर सह मंत्री हर्ष राज,सविष्कार संयोजक तुषार कुमार उपस्थित रहे।