लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से सम्बंधित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर किये जाने की विभागवार समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में पूर्व के समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि जितने भी मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है वैसे सभी लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार शेखर कुमार, डीएसपी डा कैलाश खरमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह ,कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा ,अन्य पदाधिकारी एंव कर्मी उपस्थित थे।