लातेहार : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में नगर पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत से संचालित सभी योजनाओं के कार्य की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान उपायुक्त ने पाइपलाइन, जलापूर्ति योजना इत्यादि के कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बंधित कम्पनी के प्रतिनिधी को योजनाबद्ध तरीके से कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की अद्यतन स्थिति एवं स्वच्छ भारत मिशन की क्रमवार तरीके से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्रमिक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुक को दिलाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में फुटपाथ दुकानों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। साथ ही अतिक्रमण पर पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में राजस्व वसूली की गति तेज कर लक्ष्यानुरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। 15 वें वित्त आयोग के तहत सड़क निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उपरोक्त योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जो योजनाएं पूर्ण हो चुकीं है उनकी गुणवत्ता की जांच कर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा क्रम में नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पंचायत पदाधिकारी शेखर कुमार , अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।