हजारीबाग : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जन प्रतिनिधियों एवं प्रखंड के अधिकारियों की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में बुधवार को हुई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन में जन प्रतिनिधियों की भूमिका एवं फाइलेरिया रोधी डीईसी टेबलेट एवं कृमिनाशी की दवा का एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन कराने को लेकर चर्चा किया गया। वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा प्रत्येक गांव में घर-घर में जाकर दवा की खुराक खिलाने का कार्य करेंगी। इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को जागरूक करने में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही गई। साथ ही दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाएं को दवा नहीं देने की बात भी जन प्रतिनिधियों को बताया गया। जिससे की कहीं भी कुछ भी गलती ना हो और सभी लोग इसका लाभ ले सके। बैठक में मुख्य रूप से इचाक प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी, सी एच सी प्रभारी डॉ ओम प्रकाश, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर दास, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मीनाक्षी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!