विकास कार्यों और लोगों की सुविधाओं को लेकर दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
रामगढ़: विकास कार्यों व आम जनों की सुविधाओं को लेकर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ शहर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने गांधी घाट के समीप विद्युत शवदाह गृह, रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के समीप डीएमएफटी मद से निर्मित पुस्तकालय, बाजारटांड़ के समीप निर्माणाधीन सिदो- कान्हू स्टेडियम, छत्तरमांडू स्थित इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल व कम्युनिटी पार्क का निरीक्षण किया। विद्युत शवदाह ग्रह के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शवदाह गृह के संचालन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली वहीं उन्होंने विद्युत शवदाह गृह में निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई, जलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के समीप डीएमएफटी मद से निर्मित पुस्तकालय के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पुस्तकालय के माध्यम से विद्यार्थियों को मिल रहे हैं लाभ की जानकारी ली। वहीं उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों व अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन को पुस्तकालय के सफल संचालन हेतु समिति का गठन करने व ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। वहीं बाजारटांड़ स्थित निर्माणाधीन सिदो-कान्हू स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने संवेदक को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। छत्तरमांडू स्थित इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने बैडमिंटन कोर्ट, जिम, अन्य खेल उपकरणों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने मेंबर शिप शुल्क निर्धारित करने व प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर ज्यादा से ज्यादा जिले वासियों को इनडोर स्टेडियम के माध्यम से लाभान्वित करने का निर्देश दिया वही स्विमिंग पूल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने हुए निर्माण कार्यों वह उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निर्माणाधीन कम्युनिटी पार्क में अब तक हुए कार्यों का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने संवेदक को तीव्र गति से कार्य करने, डीएमएफटी टीम को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने व जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंताओं, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।