Deputy Commissioner issued guidelines to all BDOsDeputy Commissioner issued guidelines to all BDOs

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का 12 अक्टूबर से होगा शुभारंभ

चतरा: राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा। इस संबंध में चतरा जिले में कार्यान्वित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने समाहरणालय सभागार में एक आवश्यक बैठक जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कि।बैठक में उन्होंने बताया कि यह सरकार के निदेशानुसार जिले में यह आयोजन दो चरणों में करने का निर्णय लिया गया है। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवम्बर, 2022 तक आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने जिले के सभी पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरान्त उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले भर में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए आवेदन प्राप्त कर उनका निष्पादन किये जाएंगे। इस प्रकार प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर इससे आमजन काफी लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम का बृहत प्रचार प्रसार करने का निदेश उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दिया है।

पंचायत स्तर पर शिविरों का होगा आयोजन

इस कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयेजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होगा एवं शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा शिविर लगाने का आदेश दिया है।

निम्नांकित गतिविधियों का होगा संपादन

इस आयोजन के जरिए आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जाँचोपरान्त दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त CMEGP अन्तर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना। 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करना। धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना। वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया/शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह, चतरा अनुमंडल पदाधिकारी, मुमताज अंसारी, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी, सुधीर दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!