समय पर कार्यालय पहुंच दायित्व का करें निर्वहन: माधवी मिश्रा
• कार्यालय में मौजूद नहीं रहनेवाले अधिकारियों और कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी
रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए, बी एवं सी स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला नजारत, एनआईसी, विधि शाखा, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, निबंधन कार्यालय, पंचायती राज, जिला कल्याण शाखा, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समाज कल्याण कार्यालय, ग्रामीण विकास अभिकरण, डीएमएफटी, योजना कार्यालय, शिक्षा कार्यालय, जल छाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र, बाल कल्याण समिति, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला पशुपालन कार्यालय, आत्मा, जन शिकायत कोषांग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में अनुपस्थित पाया उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।