• 100 दिनों तक चलेगा अभियान
• कक्षा एक से तीन तक बच्चों के समग्र विकास का प्रयास
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिले में 100 दिवसीय मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता) अभियान का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (Foundation Literacy and Numeracy–FLN) को भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के निपुण भारत मिशन के अंतर्गत लागू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य वर्ष तीन से नौ तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों का समग्र विकास करना है। कक्षा एक से कक्षा तीश तक के बच्चों को सरल वाक्यों को पढ़ने और बुनियादी गणित की समस्याओं को हल करने में यह अभियान काफी सार्थक होगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को कार्टून, खेल, ड्राइंग आदि के माध्यम से सिखाया जाना है जिससे बच्चो में पढ़ाई की ओर रूचि बढ़े ताकि बच्चे और अधिक मन लगाकर सीखें जिससे उनमें मानसिक, शारीरिक, सीखने की कला का विकास हो सके । जिला उपायुक्त द्वारा आगामी 100 दिनों में राज्य स्तरीय मॉडयूल का अनुपालन करते हुए FLN अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षता हासिल करायी जा सके ।