हजारीबाग : एसएमएस कोचिंग सेंटर अलौंजा खुर्द, इचाक, हजारीबाग में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया। कोचिंग के डायरेक्टर शिक्षक सुबोध कुमार दास एवं सहयोगी शिक्षक नकुल दास सोहन कुमार दास, संजय कुमार दास ने मिलकर ज्योति जलाकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर निदेशक सुबोध कुमार दास ने कहा कि शिक्षा से ही मानव का विकास हुआ है देश के पूर्व राष्ट्रपति होने के साथ साथ वह एक सफल शिक्षक थे। इस कोचिंग के बच्चें और शिक्षक मिलकर केक काटे और ज्योति जलाएं। इस मौके पर कोचिंग के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से अभिषेक मेहता, हिमांशु मेहता, रितिक मेहता, मोहित पासवान, सुजीत दास, केदार साव, राणा यमन, कुंदन मेहता, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी, दिव्या कुमारी, मुस्कान कुमारी, गीता, अंशू, क्रिश कुमार, श्रवण मेहता, सागर मेहता, अजय दास, प्रिंस मेहता, छाया कुमारी, प्रेरणा कुमारी, मोनिका लता, पूनम, संतोषी, संजना सहित कई बच्चें मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!