रामगढ़: स्वच्छता के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने नगर परिषद रामगढ़ अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेवटा वार्ड संख्या 7, कैथा वार्ड संख्या 26, सांडी वार्ड संख्या 2 एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड वार्ड संख्या 30 सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए नगर परिषद द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ रखने की दिशा में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य अधिकारियों को वार्ड क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं स्वच्छता कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने जल स्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक करने व योजनाबद्ध तरीके से इस संबंध में कार्य करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। प्रकृति के मद्देनजर उपायुक्त ने कचरा प्रबंधन हेतु वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कचरे का प्रबंधन वैज्ञानिक पद्धति एवं समय से होना अतिआवश्यक है जिससे कि क्षेत्रों में जलजमाव, जलजमाव से उत्पन्न होने वाली समस्याएं तथा जल स्रोतों, भूमि एवं वायु को दूषित होने से बचाया जा सके।
निरक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम जनों से कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। इस लिए आप सभी अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन, सिटी मैनेजर प्रीतम कुमार सिंह अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।