रांंची: नवरात्र संपन्न होने के उपरांत बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नदियों और जलाशयों में विसर्जन किया गया।
गाजे-बाजे के साथ भक्त माता का जयकार लगाते हुए प्रतिमा के साथ डैम, नदियों और जलाशय पहुंचे।
जहां उन्होंने मंगलकामना करते हुए नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी।