रामगढ़: सयाल कोयलांचल में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा के दसवें दिन हिलव्यू स्टेडियम में रावण दहन बुधवार को किया गया। हिलव्यू स्टेडियम में जल जमाव के कारण पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने मंच पर ही मशाल प्रज्वलित किया। वहीं पूजा कमेटी के सचिव शंकर सिंह के हाथों रावण और कुम्भकरण को जलाया गया।
रावण दहन से पूर्व पूजा कमेटी के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। करीब एक घंटे तक चली आतिशबाजी को देखने के लिए दूर दराज से लोगों की भीड़ हिलव्यू स्टेडियम में उमड़ पड़ी।
रावण दहन के बाद सयाल आठ नंबर के समीप भीड़ के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूजा कमेटी के सचिव शंकर सिंह ने बताया कि सयाल में मां दुर्गा का विसर्जन आगामी सात अक्टूबर को किया जाएगा।
रावण दहन के मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, सतीश सिन्हा, संजय मिश्रा, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।