एसएसपी ने पूजा पंडालों और मेले में व्यवस्था का लिया जायजा
धनबाद: दुर्गा पूजा पर विधि व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। बाइक पर सवार होकर एसएसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और मेले का अवलोकन कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च में दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी कपील चौधरी भी शामिल रहे।
पुलिस की टीम हाउसिंग कॉलोनी, हीरापुर, झारखंड मैदान, बरमसिया, गजुआतांड, मनईतांड, गांधी रोड, हावड़ा मोटर, तेतून् तल्ला, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, बैंक मोङ, नया बाजार, वासेपुर, भूली मोङ, शमशेर नगर, भरत चौक, पांडर पला, पॉलिटेक्निक रोड, सिटी सेंटर सहित आसपास फ्लैग मार्च किया।
इस क्रम में पूजा पंडालों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, साइन बोर्ड, अग्निशमन यंत्र, विद्युत व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, वॉलिंटियर्स की संख्या सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
एसएसपी ने पूजा समितियों से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही निर्धारित रूट, तिथि और समय का पालन करते हुए प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश दिया।