…अगले बरस मां जल्दी आना! 

रामगढ़: शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा भक्तिभाव से संपन्न हुई। जिले में कई पूजा समितियों द्वारा शनिवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूजा पंडालों में हवन और पूर्णाहुति के उपरांत जयकारे और गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा सहित लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती और कार्तिकेय की प्रतिमा वाहनों पर रख विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूजा पंडालों में सुहागिनों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की।

विसर्जन यात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए नदी और तालाबों के तट पर पहुंची। जहां मंगलकामना करते हुए श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी और प्रतिमाओं का विसर्जन किया। बताते चलें कि कई पूजा समितियों द्वारा कल रविवार और परसों सोमवार के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

 

By Admin

error: Content is protected !!