हेंदेगीर-बूढ़मू मार्ग पर तिलैया घाटी में हुआ हादसा
हजारीबाग: केरेडारी थाना अंतर्गत हेंदेगीर-बूढ़मू मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पवन शर्मा पिता इंद्रदेव शर्मा (22 वर्ष) और पंकज शर्मा पिता सुदामा शर्मा (19 वर्ष) बुंडू पंचायत के खपिया गांव निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर पवन और पंकज बाइक (JH 02 BK 0392) पर बूढ़मू से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस क्रम में पाताल पंचायत के तिलैया घाटी में विपरीत दिशा से आते ट्रक (JH 02AP 8690) से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं हादसे की सूचना पर केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भिजवाया। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।