भुरकुंडा/रामगढ़। राष्ट्रीय सेवा मंच ने रविवार को साप्ताहिक बाजार भुरकुंडा में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से दातुन पता बेचने आने वाले महिला, पुरुष और बच्चों के बीच खीर पूडी और सब्जी का वितरण किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया की राष्ट्रीय सेवा मंच पिछले सात वर्षों से गरीबों को भोजन करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी गौतम पात्रा के पुत्र के जनेऊ समारोह के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मौके पर मंच के संरक्षक जगतार सिंह, उमाशंकर जायसवाल, रितिका भोक्ता, संतान सिंह, डॉ जयश्री प्रसाद मेहता, दिलीप गंझू, लालू उरांव, अरविंद पात्रा, संजू सिन्हा, लखन राम, धनीराम बेदिया, सुषमा देवी, रिंकू देवी, बिशनी देवी, मालती देवी, फुलेश्वरी देवी, शनिचरी देवी, ललिता देवी, रीना देवी, गीता देवी, आरती देवी, आशा देवी, किरण देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!