चंदनकियारी : चंदनकियारी में बिजली संकट को लेकर पांच जून को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमर बाउरी के नेतृत्व में चास बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा। घेराव कार्यक्रम को लेकर विधायक अमर बाउरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि असंवेदनशील गठबंधन सरकार के क्रियाकलापों और अकर्मठ बिजली विभाग के विरुद्ध अब चंदनकियारी विधानसभा की जनता सड़कों पर आएगी।