साहिबगंज : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के पत्र के आलोक में केअर इंडिया के सहयोग से आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल में अनाथ हुए बच्चों के बीच सहयोग सहायता सामग्री किट का वितरण किया गया।
इस क्रम में जिले से चिन्हित 41 बच्चों के बीच सहायता सामग्री का वितरण किया गया। जिससें मुख्य रूप से सहायता सामग्री किट में चावल, गेहूं, चना, चूड़ा सत्तू,चीनी, सूजी, सर्फ, मसाले, बिस्किट, टॉफी पैकेट थे।
वहीं उपायुक्त ने बच्चों से उनका कुशल क्षेम जाना एवं कहा कि वह अपनी पढ़ाई पूरी लगन, इमानदारी और मेहनत से करते रहें। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य एवं सफलता के लिए आशीर्वाद भी दिया।