चतरा: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर की गई समीक्षा बैठक।
बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि छूटे हुए लाभुक का इ केवाईसी कार्य को पूर्ण करें।साथ ही वैसे लाभुक जो अयोग्य हैं उसकी पुष्टि से संबंधित कार्य संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से कराएं। जिससे शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ मिल सके।
जिला अंतर्गत संचालित कुल सीएससी केंद्रों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन कि स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाले प्रथम चरण एवं 1 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक चलने वाले द्वितीय चरण आपकी योजना – आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिले के सभी प्रखंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तर के ऑपरेटरों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। जिससे कैंप में प्राप्त आवेदनों को ससमय ऑनलाइन किया जा सकें और योग्य लाभुकों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जा सके।
ई-जिला प्रबंधक रितेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया स्कूल विद्यालयों के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनने की योजना में अभी तक कुल 30000 आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है।
वहीं स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों का आवेदन प्राप्त कर प्रज्ञा केंद्र संचालक को उपलब्ध कराने को कहा गया और सीएससी मैनेजर को कास्ट सर्टिफिकेट से संबंधित ऑनलाइन इंट्री करने में तेजी लाने हेतु सभी सीएससी संचालकों को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव रंजन,अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दौलत प्रसाद वर्मा, सीएससी मैनेजर समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।