रामगढ़: दो दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ के मैदान में दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद पहुंचाने एवं उन्हें खेल के दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मौके पर उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर पूर्व में आयोजित हुए मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022- 23 के विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तर पर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने कि सभी खिलाड़ियों अपील की।
दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 के पहले दिन दुलमी बनाम मांडू प्रखंड के बीच खेले गए मैच में मांडू ने 5-4 से विजयी रहा।
वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक दंडाधिकारी सीमा आईन्द, भारतीय महिला फुटबॉल फीफा विश्व कप अंडर 17 टीम की कप्तान श्री अष्टम उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।