उरीमारी (हजारीबाग): बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उरीमारी शनिचर बाजार के समीप आदमकद प्रतिमा का अनावरण बरका-सयाल महाप्रबंधक राकेश सत्यार्थी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मौके पर मुख्य रूप से एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार, यूसीडब्लूयू के क्षेत्रीय सचिव विंध्याचल बेदिया, राकोमयू के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, बिरसा परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, सौंडा डी परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय कुमार, सीएसआर विभाग के रौमिक, राकोमयू के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, चमन मुंडा, सीताराम किस्कू, डॉ जी आर भगत, महादेव मांझी, लालो महतो, बिश्वनाथ मांझी, राजेश बेदिया, ऑल इंडिया एससी/ऐसटी ओबीसी एम्प्लोयी कोडीनेशन काउंसिल क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम, रैना मांझी, सिस्टा का क्षेत्रुय सचिव शशि दुसाध मोहन मांझी, केदार राम, गिरधारी प्रजापति, जीतेन्द्र यादव, चंदू जायसवाल दीपक यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!