रामगढ़: डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति सयाल के द्वारा अंबेडकर मैदान सयाल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि बिरसा परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, सौन्दा डी परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्चना, पम्मी कुमार, गजानंद प्रसाद, आकांक्षा शर्मा, सयाल उत्तरी पंचायत की मुखिया आशा देवी, सयाल केके पंचायत की मुखिया रीता कुमारी, जे पी एन सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, बिनोद मिश्रा, रमेश राय उपस्थित थे।

सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् समारोह में सयाल-उरीमारी कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताएं हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है।

स्वागत भाषण अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के द्वारा दिया गया। वहीं मॉडर्न चिल्ड्रेन कान्वेंट सयाल के सेजल, पलक, वीणा, सृष्टि के द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं एमआरएफ पब्लिक स्कूल सयाल के इन्दू, खुशी, आराध्या, पीहू ने आदिवासी गीत आदिवासी जंगल का रखवाला, एसएस डीएवी सयाल के तुलिका रॉय ने एकल नृत्य आमी जे तोमर, भारत भारती विद्यालय उरीमारी के अनाय, एंजेल, आकांक्षा, सपना, चांदनी, रिया, आराध्या, वर्षा, मीणा, काजल के द्वारा संथाली नृत्य माजा भीम राया, राजकीय मध्य विद्यालय सयाल के रौशनी, दिव्या, अनुप्रिया, कुहू, कार्तिक, दीपक, गायत्री, भूमि, आसिफा, पीहू के द्वारा बम बम भोले, अंबेडकर स्कूल सयाल की आरोही, अंशु, आराध्या, सिया, प्रीति, किरण, नीरा के द्वारा झारखंड के गोरी मन रे आदिवासी, शिशु विद्या मंदिर टिपला के नंदिनी, इशिका, जया, जीविका, ईशा, आंचल, अनुष्का, दिव्या के द्वारा लाल पर सरिया नागपुरी गीत पर नृत्य, मॉडर्न चिल्ड्रेन कान्वेंट सयाल की भूमि, खुशी, निलकशी, अल्का के द्वारा दो पल का था ख्वाबों का कारवां गीत पर नृत्य, भारत भारती विद्यालय उरीमारी के प्रेम, आर्यन, विशाल, पीयूष, अक्षय, निहाल, आयुष, अनीश, अर्पित, चाहत, संदीप, युवराज ने अंबेडकर और जातिगत का दीवार” इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने भीमराव अंबेडकर के स्कूल से कॉलेज तक में जातिगत भेदभाव को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इन बच्चों के सुंदर प्रस्तुति से प्रभावित होकर समिति के कोषाध्यक्ष सुचित राम के द्वारा बच्चों को नगद 1300 पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

वहीं राजकीय मध्य विद्यालय सयाल के पीहू, मुस्कान, रंगीला, शीतल, सिमरन, सुनैना, रोमा, मोहिनी के द्वारा नागपुरी गीत पर नृत्य, एमआरएफ स्कूल सयाल के रौशनी कुमारी के द्वारा चटक मटक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंबेडकर स्कूल सयाल की एंजेल कुमारी के द्वारा आदिवासी जंगल का रखवाला सोलो डांस, एस एस डीएवी सयाल के द्वारा तूलिका रॉय के द्वारा चांदवी सबको कहा गीत पर एकल नृत्य, शिशु विद्या मंदिर टिपला के आयुष, अंकित, प्रशांत, प्रेम, नफीस, रोहन, अंकित, सोमित, आतिफ, अविनाश, आर्यन, अंकुश के द्वारा मिक्स सॉन्ग पर डांस, भारत भारती विद्यालय उरीमारी की अनाया, रोमा, अंजलि, रागिनी, लाडली, राशि, आरुषि, नीलम, मानसी, रीना, लक्ष्मी के द्वारा लुहूर लहर सतरंगी कुड़ी गीत पर नृत्य, मॉडर्न चिल्ड्रेन कान्वेंट सयाल के द्वारा राहुल, विशाल, प्रीतेश, आदित्य, ऋषभ के द्वारा तेरी याद साथ है गीत पर नृत्य, राजकीय मध्य विद्यालय सयाल की सोनाया और पीहू के द्वारा गुलाबी सरारा गीत पर नृत्य, अंबेडकर स्कूल सयाल की आरोही, आराध्या, आर्यन, श्रेया, सोनू, आयुष के द्वारा तोके थार में घुमाबो गीत पर नृत्य, एमआरएफ स्कूल सयाल के ऋषभ, मोनू, आदिल, अर्श, आर्यन के द्वारा काला चश्मा जचता है गीत पर नृत्य, शिशु विद्या मंदिर टिपला की सौम्या, साक्षी, वर्षा, सिमरन के द्वारा मिक्स सॉन्ग पर गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आयोजन को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से सतेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पासवान, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, अनूप कुमार उर्फ पिन्टू, कृष्णा साव, बिनोद कुमार, उदय मेहता, शशि पासवान, विमलेश कुमार, सुचित राम, सुनील राम, बजरंग राम, विसर्जन राम, भूषण शर्मा, रामजी राम, प्रभु पासवान, दीपनारायण राम, संटू सिंह, लखन शर्मा, मो. इरफान, रामकृपाल मालाकार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!