रामगढ़: बरकाकाना में सोमवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ ने अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई। <संघ के शाखा कार्यालय में सचिव अमरीश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष गयामुनी के नेतृत्व जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन रानू सांगा ने किया।
इस दौरान अपने संबोधन में रेल अधिकारी डीटीएम हंसराज ने कहा कि बाबा साहेब के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उनके बताए रास्ते का सभी को अनुशरण करना चाहिए। कार्यक्रम को डीपीएम वसीम खां, एएमई यू.पी. सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।
मौके पर वार्ड पार्षद सनियारो बारला, रविरंजन, प्रदीप करमाली, कुमार गौरव, एनके राम, डीके नायक, आनंद प्रकाश, अनीता तिर्की, संदीप राज, गोपाल दास, फूलकुमारी, पी.के. गौरव, के. उरांव सहित कई मौजूद रहे।