रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट के निकट पानी टंकी झोपड़पट्टी में शनिवार को एक व्यक्ति ने सब्बल से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट पानी टंकी निवासी संतोष भुईयां (50 वर्ष) शनिवार की दोपहर शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी सुनीता देवी को खाना परोसने के लिए कहा। सुनीता देवी किसी दूसरे काम में व्यस्त थी। जिसकी वजह से देर होने लगी। इतने में संतोष भुईयां काफी भड़क गया और पति-पत्नी में जमकर नोंक-झोंक होने लगी। इस बीच संतोष भुईयां ने घर में रखा सब्बल उठा लिया और सुनीता देवी को बेरहमी से मारने लगा। सब्बल के घातक प्रहार से घटनास्थल पर ही पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई।

इस दौरान शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुट गए और संतोष भुईयां को पकड़ लिया। मामले की सूचना पतरातू थाना को दिया गया। पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और  आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई। 

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि गुस्से में उससे पत्नी की हत्या हो गई है। बता दें कि मृतका के छह बच्चे हैं। जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि दो बेटी और दो बेटे घर में हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!