रामगढ़: जिंदल स्टील एंड पावर, बलकुदरा में स्व. ओपी जिंदल की स्मृति में शनिवार को जिंदल फाउंडेशन और रिम्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन रिम्स, रांची के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया। जिसमें डॉ. चंद्र भूषण और डॉ. गौर चंद्र सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।

अवसर पर कार्यकारी प्लांट प्रमुख कृष्ण बल्लभ सिंह और एचआर प्रमुख सतीश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य शामिल रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और इस नेक कार्य में भागीदारी के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान कर  दूसरों को नया जीवन दे सकते हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!