बड़कागांव : उरीमारी दुर्गा पूजा कमेटी ने दशहरा मेला मैदान और रावण दहन मेला मैदान का साफ सफाई एवं समतलीकरण कार्य शनिवार को करवाया। मौके पर पूजा समिति के सचिव सीताराम किस्कू ने बताया कि उरीमारी में दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन होता है। जिसमें उरीमारी सहित दूर दराज के कई क्षेत्रों से श्रद्धालु पूजा में घूमने एवं रावण दहन देखने क्षेत्र में आते हैं ऐसे में पूजा पंडाल, मेला परिसर एवं रावण दहन के आसपास के क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई कराई गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। पूजा समिति ने क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वह पूजा के दौरान क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए यत्र तत्र गंदगी ना फैलाएं और क्षेत्र की साफ सफाई में सहयोग दें। साफ सफाई कराने वाले में मुख्य रूप से सचिव सीताराम किस्कू, कोषाध्यक्ष लालू महतो, महाबीर प्रसाद, महादेव बेसरा, महेश गिरी, प्रमोद राय, ग्रेडर आपरेटर आलम सहित कई लोग शामिल थे।