रामगढ़ : दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी थाना और ओपी के प्रभारी मौजूद रहे। एसपी पीयूष पांडेय ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर कई दिशानिर्देश दिये। पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत देते हुए असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने की बात कही। साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी, पूजा के दौरान पुलिस गश्ती में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।