हर्षोल्लास से मना दशहरा
रामगढ़: असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व दशहरा भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर भुरकुंडा थाना मैदान, जवाहर नगर, भदानीनगर आईएजी मैदान सहित कई जगहों पर रावण दहन किया गया। रावण दहन से पूर्व जमकर आतिशबाज़ी भी की गई। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह रहा।भरकुंडा थाना मैदान में रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया और भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतीकात्मक रावण दहन किया गया।
वहीं ज्योति क्लब द्वारा जवाहर नगर में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी और पूजा समिति के कोषाध्यक्ष श्रीनिवास अग्रवाल ने प्रतीकात्मक रावण दहन किया। जय श्री राम के जयकारों के बीच रावण दहन संपन्न हुआ। अवसर पर सभी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।