रामगढ़: सयाल में शनिवार को अधर्म पर धर्म की जीत का महापर्व दशहरा हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। स्थानीय हिलव्यू स्टेडियम में रावण और मेघनाद के पुतले का दहन किया गया। इससे पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई।

रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह रहे। जिनके द्वारा रावण दहन की शुरुआत की गई।Ravana Dahan concludes with attractive fireworks in Sayal

अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार, झारखंड सरकार परिवहन प्राधिकार समिति सदस्य संजीव बेदिया, सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी. शिवादास, विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, रामविलास यादव, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एन के सिंह, सतीश सिन्हा, जेपीएन सिन्हा, पूजा समिति सचिव शंकर सिंह, शम्भू  नाथ, बिनोद कुमार, विस्थापित नेता सोनाराम मांझी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!