रांची: राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दबिश बढ़ती दिख रही है। राजधानी रांची सहित राज्य में कई जगहों पर ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार रांची में मुखयमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के ठिकाने सहित कई जगहों पर रेड पड़ी है। वहीं राज्य में साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास, डीएसपी राजेंद्र दूबे सहित अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। मामला बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है।
इसके साथ ही ईडी की छह सदस्यीय टीम ने होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में भी छापेमारी की है। जहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है और जेल कर्मियों से पूछताछ की गई है। जानकारी के अनुसार जेल में बंद रसूखदार कैदियों के फोन कॉल्स और उनकी कारगुजारियों को लेकर ईडी ने दबिश बढ़ाई है। इधर, ईडी की छापेमारी से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।