रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री के बरहेट विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार करने बाद अब मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ करने की तैैैयारी कर ली है। इसके लिए अभिषेक प्रसाद को समन भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही अभिषेक प्रसाद से पूछताछ की जा सकती है। बताते चले कि अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार दीपक मिश्रा से पूछताछ के क्रम में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का नाम सामने आया है। मामला राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है।