जामताड़ा: मिहिजाम थाना क्षेत्र में डुप्लीकेट लॉटरी की टिकट छापकर बेचनेवाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। एसपी जामताड़ा अनिमेष नैथानी के निर्देश पर अमोई मेन रोड स्थित बंद अमन रेस्टोरेंट एंड होटल में पुलिस छापेमारी छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि छापामारी में आठ लैपटॉप,12 प्रिंटर, पांच स्टेबलाइजर,1300 बन्डल लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट किया हुआ टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन और 30 कार्टेज बरामद किया गया है।

मामले को लेकर जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने मिहिजाम थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत पड़नेवाले कुल्टी थाना पुलिस से सूचना मिली किअमोई रेलवे अंडर पास के निकट फर्जी डुप्लीकेट लॉटरी टिकट की छपाई और बिक्री कर करोड़ों का अवैध कारोबार हो रहा है। सूचना पर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। जहां से बड़ी मात्रा में लॉटरी के टिकट और प्रिंटिंग के सामान बरामद हुए।

इस अवैध करोबार में संलिप्त सात लोगों को पकड़ा गया है। जिसमें जामताड़ा नारायणपुर घाटी शिमला निवासी कुणाल मंडल और विशाल मंडल, गोविंदपुर के बेलाटांड़ निवासी शिबु गोप, हेमु मल्लिक, आदित्य मल्लिक,अन्नत मल्लिक और  आस्तिक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!