रामगढ़: दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को बरकाकाना ओपी में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह और संचालन बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने किया।

बैठक के दौरान पुलिस की ओर पूजा समितियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए। साथ उनकी समस्याओं और सुझावों को नोट किया गया। पुलिस ने पूजा समितियों से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने, पंडालों में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, अग्निशामक यंत्र और लाइट की व्यवस्था रखने, वॉलेंटियर प्रतिनियुक्त करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को अविलंब देने की अपील की।

इस दौरान इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अष्टमी से लेकर दशहरा तक रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। विसर्जन के दिन डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान हुड़दंगियों और नशेड़ियों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी और विधि-व्यवस्था भंग करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि लोग किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें। पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। बरकाकाना पुलिस आम लोगों के सहयोग और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह से सजग है। 

मौके पर एसआई राजेंद्र उरांव, हरदुगन होरो, सनाउल्लाह सिद्दीकी, विनोद तिवारी, सनियारो बारला, रविंद्र करमाली, जीएस राय, हरिरत्नम साहू, रंजीत राम, अशोक पासवान, निखिल कुमार, इंद्रजीत सिंह, रंजन सिंह, संतोष यादव, अमरनाथ मिश्रा, राजकुमार प्रसाद, मूंगा लाल करमाली, इकरार अंसारी, हाजी खलील,  रमेश प्रसाद, मो जावेद, मार्टिन राही, हीरा गोप, संजय लाला, प्रभु करमाली, पंचदेव करमाली, डॉ शहनवाज खान,  रमन बेदिया, अहमद हुसैन, मुस्लिम अंसारी, राजेश बेदिया आदि लोग उपस्थित थे.

By Admin

error: Content is protected !!