पलामू : जिले के निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन को समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई एवं आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गयी। मौके पर विभिन्न पदाधिकारियों ने निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन के कार्यकाल के अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि टीम वर्क में सबकी भागीदारी रही है इसके लिये पलामू के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं।उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभवों की चर्चा करते हुए सबके सहयोग के लिये साधुवाद दिया। इस अवसर पर डीडीसी मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बताते चले कि आईएएस अधिकारी ए. दोड्डे पलामू के नये उपायुक्त बने हैं।