रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा-पतरातु स्टैंड के निकट सहेली स्टोर और सहेली मैचिंग सेंटर में मंगलवार को तड़के सुबह आग लग गई। जिससे दोनों दुकान के सामान जलकर खाक हो गए। आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में सहेली स्टोर के रूप में संचालित दुकान वर्तमान में पार्टीशन कर दो भाईयों द्वारा एक दुकान सहेली स्टोर और दूसरा सहेली मैचिंग सेंटर के नाम से संचालित किया जा रहा है।
इधर, मंगलवार को सुबह लगभग 04:00 बजे स्थानीय लोगों दोनों दुकानों से आग की लपटे उठती हुई देखी। जिसकी सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई। वहीं दोनों दुकान के संचालकों अरविंद कुमार श्रीवास्तव और उसके बड़े भाई अरुण श्रीवास्तव को घटना से अवगत कराया गया।
घटना की जानकारी पर दमकल विभाग को सूचित करते हुए भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ समय बाद रामगढ़ से दमकल विभाग और जेएसपीएल की दमकल गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू हुई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दोनों दुकान के सामान जलकर खाक हो गए।
फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर सहेली स्टोर के संचालक अरविंद ने भुरकुंडा ओपी में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने सिर्फ अपने दुकान में 20 से 25 लाख के नुकसान की बात कही है। वहीं खबर लिखे जाने तक सहेली मैचिंग सेंटर के संचालक अरुण के द्वारा ओपी में आवेदन नहीं दिया जा सका था।