रामगढ़: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सद्भावना समिति सयाल के तत्वावधान में गरीब बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया। अवसर पर सद्भावना समिति के सदस्यों ने सयाल स्थित टीना साइड मोहल्ले में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री देते हुए बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी से अवगत कराया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जागरूक किया।

मौके पर सदभावना समिति के संरक्षक बिरेन्द्र पासवान, ओमप्रकाश सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, कृष्णा साव, रामविलाश यादव, समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र यादव, सचिव अनूप कुमार, पिन्टू सिंह, चन्द्रभान सिंह, बिनोद कुमार, राकेश पांडेय, पारस प्रसाद, उदय मेहता, भूषण शर्मा सुरेश मेहता, संटू सिंह, इरफान, लखन शर्मा, अन्नू गुप्ता, पुटुश, सिद्धार्थ, मनोज, विक्की सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!