• आकर्षक पूजा पंडाल में विराजे गणपति

• आकर्षक झांकियों को देख श्रद्धालु हो रहे मंत्रमुग्ध

बेड़ो : श्री राधे कृष्ण युथ संगम गणेश पूजा महासमिति बेड़ों के तत्वधान में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।

गणेश पूजा महोत्सव को लेकर समिति के द्वारा भगवान श्री गणेश का आकर्षक पंडाल बनाया गया है। जिसमें विघ्नहरता भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा एवं उसकी सजावट आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पंडाल के अंदर भगवान राम के अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को लव कुश के द्वारा पकड़ने का दृश्य दिखाया गया है जो आकर्षित कर रहा है।

पूजा को लेकर समिति के द्वारा तीन स्थानों पर भव्य एवं आकर्षक तोरण द्वार गुमला रोड, लोहरदगा रोड और बेड़ो थाना के समीप बनाया गया है। वही पंडाल एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत बल्बों के विशेष सजावट की गई है। पूजा को लेकर भक्ति गीतों ने आसपास का वातावरण पूरा भक्तिमय हो गया है। भक्ति गीतों की आवाज सुनकर लोग अपने आप को पंडाल में पहुंच कर भगवान श्री गणेश के दर्शन एवं पूजा अर्चना कियें बिना नहीं रह पा रहे हैं।

पूजा के सफल आयोजन को लेकर गणेश पूजा महासमिति बेड़ों के शिवेंद्र सौरभ, अंकित सोनी, अमन कुमार, उत्तम सोनी, राकेश कुमार, बिभाकर सिंह, आशीष सोनी, प्रेम गुप्ता, अभिनव गुप्ता, अर्चित गुप्ता, संकित मंगल, अविनाश कश्यप, सुशांत रॉय, उत्तम कुमार, अजय साहू, प्रितम कुमार, अमित नायक, गौतम गोप, आशीष कुमार, विकास गुप्ता, शिवा कुमार, राजन दुबे, सौरभ खन्ना, अमित गुप्ता, आकाश रक्षित, शुभम गुप्ता, प्रिंस पांडेय, परमेश्वर प्रजापति, तुषार गुप्ता, अनुराग रॉय, सूरज गुप्ता, रवि राणा सहित कई लोग दिन रात लगें है।

By Admin

error: Content is protected !!