बेड़ो : प्रखंड अंतर्गत तुको गांव में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी को लेकर गांव में पंडाल का निर्माण कर भगवान श्री गणेश की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई हैं।
आचार्य आशुतोष पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। वैदिक मंत्रोच्चारण से तुको सहित आसपास का ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। पांच दिनों तक चलने वाले इस गणेश चतुर्थी महोत्सव में पूजा समिति के द्वारा शाम में खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। वही संध्या आरती के समय आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल में उमड़ पड़ी। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की जय के उद्घोषों से पूरा पंडाल गूूंजायमान रहा।
संध्या आरती में राजकुमार गुप्ता, बलराम सिंह, प्रदीप लाल, राम प्रसाद गुप्ता, प्रेमचंद लाल, अरुण सिंह, सुमित दास, बीरन लाल, संदीप लाल, शंभु बैठा, भोला गुप्ता, राजा लाल, अमित लाल, रूपेश, शालू, सागर, रौशन श्रीवास्तव,भागवत ताम्रकार, योगेंद्र लाल, बादल, पुष्पा देवी, गंगोत्री कुमारी, वर्षा कुमारी, रिया कुमारी, आँचल कुमारी सहित कई महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर शामिल हुए।