Five day workshop under Malnutrition Treatment ProjectFive day workshop under Malnutrition Treatment Project

चतरा: डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण  हॉल में कुपोषण उपचार परियोजना सह पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्धघाटन अध्यक्ष, जिला परिषद चतरा ममता देवी, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, निदेशक डी.आर.डी.ए अरूण कुमार एक्का, सिविल सर्जन श्याम नंदन सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी एवं डी.पी.एम, जे.एस.एल.पी.एस द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

उपायुक्त अबु इमरान ने ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े। कार्यक्रम के उद्देश्य पर परिचर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन डीएमएफटी मद से जिले के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में आवासित बच्चों में कुपोषण से ग्रसित बच्चों को चिन्हित करने एवं उनहें सम्पूर्ण स्वस्थ आहार प्रदान करने के निमित्त इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के तह्त सम्पूर्ण जिलें में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर बच्चों का सम्पूर्ण ईलाज तथा पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाना है। योजना के सफल क्रियान्यवन के निमित्त नवचयनित नूट्रिशनिस्ट, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट कर्मियों को तथा सेविका/सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बताते चले कि चतरा जिला में चिन्हित कुपोषित बच्चों का सम्पूर्ण ईलाज के निमित्त डीएमएफटी अन्तर्गत नूट्रिशनिस्ट, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट एवं एमआईएस एक्सपर्ट कर्मियों की संविदा आधारित नियुक्ति की गयी।
चयनित प्रशिक्षणार्थियों को उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन पांच दिनों में ध्यान पूर्वक एवं पूरी लग्न से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

By Admin

error: Content is protected !!