पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद हेंब्रम ने पाकुड़ सदर बाजार स्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आर्य स्वीट्स, मिस्टी मोहल एवं सोमू घोष में खाद्य पदार्थों का जायजा लिया गया। आर्य स्वीट्स से रस कदम मिठाई लीगल नमूना संग्रह किया गया तथा खोवा का सर्विलांस सैंपल लिया गया। साथ ही एक्सपायर माउंटेन ड्यू, अमूल चीज एवं माजा डिस्ट्रॉय किया गया। खाद प्रतिष्ठान मिस्टी का लीगल सैंपल कलाकंद संग्रहण किया गया। सोनू घोष के खाद्य प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया गया।