चतरा : उपायुक्त अबु इमरान ने मंगलवार को समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उपायुक्त ने मौके पर सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई को लेकर संबंधित कार्यालयों के कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन निदेशालय, झारखण्ड रांची द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रथ जिले में दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक अधिसूचित पर्यटन स्थलों के साफ-सफाई हेतु आम नागरिकों के बीच जागरूकता लाने का कार्य करेगी। उपायुक्त ने चतरा जिलेवासियों से अपील किया कि कूड़ा कचरा न फैलाये एवं पर्यावरन को शुद्ध बनाने हेतु जिला प्रशासन की सहयोग करें।
मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, तुषार रॉय, योजना पदाधिकारी, अनूप कुमार, नजारता उप समाहर्ता, सलमान जफर खिजरी समेत अन्य उपस्थित थे।