कोडरमा से कौशल पाण्डेय
कोडरमा : सतगावां प्रखंड के शिवपुर व मीरगंज, पंचायत का दौरा बुधवार को पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया । उन्होंने सर्वप्रथम शिवपुर, मीरगंज, कोठीयार पंचायत पहुंचकर बुधवार को अलग अलग बैठक कर
संगठन मजबूती पर जोर दिया। साथ ही साथ बैठक कर पंचायत स्तर बूथ स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया।
वहीं वहां पर लोगों ने बिजली, पानी,सड़क की समस्या को उठाया, जनता की समस्या सुनकर पूर्व जिप अध्यक्ष आने वाले चुनाव में सभी से सहयोग की अपील की और कहा की आपलोग साथ दें और हमें इस काबिल बनाए की मैं आपकी हर समस्या का समाधान कर सकुं। उन्होंने शिवपुर एवं मीरगंज मे बैठक कर सहयोग देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा की आप लोग सही से नेतृत्व करेें तो परिर्वतन तय हैं।
उन्होंने उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई दी है। कार्यकर्ताओं से बैठक कर बूथ कमेटी को चुस्त एवं दुरुस्त बनाने के साथ-साथ अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को अपने संगठन में शामिल करने की अपील की साथ ही साथ संगठन मजबूत करने के कई मंत्र बताए गए।
मौके पर अरूण यादव, सुन्दर साव, राजेंद्र साव,मुकेश राज,पवन कुमार, कृष्ण प्रसाद, प्रदूमन मंडल, पवन मंडल, संजय रजक,श्याम सुंदर, विकास कुमार ,गोपी साव,असलम खान, चंदन पाण्डेय,भीम साव ,प्रवीण सिंह,संतोष साव, पुर्व उपमुखिया बिक्रम कुमार, नाईम खान,सागर साव, विकास यादव,सुधीर सिंह,अशोक सिंह,प्रमोद सिंह, प्रवीण गुप्ता, विकास पांडे, अखिलेश गुप्ता, अशोक राम, राजेंद्र साव, दिलीप साव, पातो साव, पिंटू साव, केसरी देवी, प्रमिला देवी, शोभा देवी, रेखा देवी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।