पोटंगा पंचायत में असवा चौक से सतमारा सड़क का हुआ शिलान्यासFoundation stone of road laid in Potanga Panchayat

बड़कागांव : प्रखंड अंतर्गत पोटंगा पंचायत के असवा चौक से सतमारा गांव तक सड़क का शिलान्यास मंगलवार को हुआ। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, बड़कागांव कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर चौबे के द्वारा नारियल फोड़कर सड़क का विधिवत शिलान्यास किया गया।

मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जब गांव का विकास होगा, तो राज्य का विकास होगा, पूरे कोयलांचल में विस्थापितों एवं ग्रामीणों का विकास होगा। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि विधायक के द्वारा पूरे क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। सड़क बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।

मौके पर मुख्य रुप से डॉ. जीआर भगत, महेश गंझू, कजरू उरांव, रामदुलार साव, धर्मदेव विश्वकर्मा, लालदेव गंझू, अजय कुमार मिश्रा, दीपक कुमार यादव, रवि पावरिया, मिला देवी, आशा देवी, शांति देवी, जुगल मांझी, शमशेर आलम, गिरधारी प्रजापति, मोहन मांझी, विनोद, खीरू उरांव, तुलसी उरांव, चरका उरांव, छतरू मुंडा, राधेश्याम बैठा, इंद्रजीत पांडेय, जुगल मांझी, महेश करमाली सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin