लापरवाह बैंक अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश
रिपोर्ट: संजय राम
लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं (डीएलआरएसी) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर लक्ष्य के अनरूप कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2022-2023 बैंको की उपलब्धियों पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सी.डी. रेशियों पर चर्चा, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दूसरी तिमाही में बैंको की कुल उपलब्धि 60.98 प्रतिशत हुई है।
इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 7 बैंकों की उपलब्धि 50% से अधिक है 10 बैंकों की उपलब्धि 0 एवं 50 प्रतिशत से कम है। इस पर उपायुक्त ने वैसे बैंकों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि जिन बैंकों की उपलब्धि 35% से कम है उन बैंकों को कार्य योजना बनाकर न्यूनतम 40% का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि अगले तिमाही तक अपनी उपलब्धि में सुधार किया जा सके।
सीडी रेसियो की समीक्षा में बताया गया कि मार्च 2019 तिमाही में सीडी रेश्यो 46 प्रतिशत था। जो वित्तीय वर्ष 2019-20 सितंबर तिमाही से लगातार घटकर मार्च 2021 में 29.31 प्रतिशत हो गया। सितंबर 2022 तिमाही में यह बढ़कर 38.13 प्रतिशत हो गया। जो वित्तीय वर्ष 2021 के जून तिमाही से 5.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एसीपी लक्ष्य 21,081 निर्धारित है। इसके विरुद्ध दूसरी तिमाही में 6,282 किसानों का केसीसी ऋण दिया गया है जो लक्ष्य का 29.79 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया कि वैसे बैंक अधिकारी जो कार्य में लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई किया जाए। इसके अलावे बैठक में उपायुक्त द्वारा क्रेडिट प्लान 2023- 24 का अनावरण भी किया गया।
बैठक में आईटीडीए निदेशक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,एलईओ, भारतीय रिजर्व बैंक रांची, जीएम, एलडीएम, जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।