हजारीबाग: ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर, सफेद रंग की बेलेनो कार और मोबाईल फोन बरामद किया गया है। मामले को लेकर कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गिरफ्तार आरोपियों में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के राजदीप प्रसाद, मटुक सिंह, इंद्रजीत सिंह और पेलावल ओपी क्षेत्र के निवासी शाहिद अंसारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जबरा इंटर साइंस कॉलेज के समीप एक सफेद बेलेनो कार ( जेएच 02 बीसी 0174) से कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान जबरा डैम के नजदीक बेलेनो कार से करीब 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। जिसकी बाजार मूल्य 8 से 10 लाख रुपये बताया जा रहा है।